इस Article Sun Aura We Can See With Close Eye During Meditation में हम आप लोगों को इस बात के बारे में बताएंगे कि कैसे हम सनौरा को Meditation के दौरान देख सकते हैं। क्योंकि यह एक ऐसा विषय है जिसके बारे में बहुत लोगों को जिज्ञासा होती है जानने की पर अक्सर वह इस बारे में पूर्ण तरह सहमति से जान नहीं पाते। तो आज इस Article में आप लोगों को हर बात का सभा हर सवाल का जवाब मिलेगा Sun Aura During Meditation से Related ।
Sun Aura We Can See With Close Eye During Meditation यह प्रशन मुझसे एक ध्यान करने वाले व्यक्ति ने पूछा है । यह एक अक्सर पूछे जाने वाला प्रशन है । जब हम Meditation करते है तो अलग अलग व्यक्तियों को अलग अलग अनुभव होते हैं । Meditation के दौरान जब हमारा ध्यान केन्द्रित हो जाता है तब हम बंद आँखों से अपनी Third Eye पर चमकते सूर्य को Visualize करते है जैसे जैसे हम अधिक गहरे ध्यान में चलते जाते हैं सूर्य की यह चमक बढ़ती जाती है एक समय ऐसा आता है जब हमें यह लगता है कि सूर्य की यह चमक या तेज हमसे सहन नहीं होगा ।
यह हमारे ध्यान की बहुत ही गहरी अवस्था होती है । इसी समय हम Sun Aura भी देख सकते हैं । आपको गहरे ध्यान इसी अवस्था में अपने अन्तर्मन में यह इच्छा लेकर आनी है कि मैं Sun Aura देखना चाहता हूँ । आप यह अनुभव कर अश्चर्यचकित हो जाएंगे कि आपको Sun Aura दिखने लगा है, आप अपनी समता के अनुसार इस अवस्था में बने रहें । धीरे धीरे आपको Meditation के समय को बढ़ाना चाहिए ।
Table of Contents
Sun Aura We Can See With Close Eye During Meditation
इससे हमे बहुत लाभ हो होते हैं :-
1.आँखों की रोशनी बढ़ती है ।
2.एकाग्रता में बदोतरी होती है ।
3.ऐसे व्यक्ति का Confidence भी अपने आप ही बढ़ता जाता है और उसे प्रत्येक कार्य में अपने आप सफलता मिलती जाती है । 4.ऐसे व्यक्ति से सभी बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते है ।
5.ऐसे व्यक्ति की Immunity Power भी अपने आप बढ़ती चली जाती है ।
6. ऐसे व्यक्ति का खुद का Aura भी बहुत Strong हो जाता है ।
You Can Also Read
Best Meditation For Kids in Hindi
Berojgari Par Nibandh in Hindi | बेरोजगारी पर निबंध कैसे लिखें
FAQ Related To Sun Aura We Can See with close Eye During Meditation And It’ss 6 Amazing Benefits
How Does Aura Looks Like? (Aura दिखती कैसी है?)
Sun Aura एक Bright Spot की तरह नजर आता है जिसमें से किरणों का एक गोला बना हुआ सा प्रतीत होता है और हमारे को सनौरा की वजह से हाथ पैरों में अजीब सी सेंसेशन होने लगती है और आंखों के सामने अंधेरा सा छाने लगता है।
How do I see my Aura?(मैं Aura कैसे देख सकता हूं?)
बहुत लोगों को और आप अपनी आंखों को हल्के से बंद बंद बंद करके फिर खोलने पर दिख जाता है । पर इसके लिए आप लोगों को बहुत ज्यादा Practice करने की जरूरत होती है । Experts की मानें तो यह एक ऐसा Process है जो लंबी Practice के बाद ही पूरा हो पाता है।
What is the Aura of a Person?(किसी व्यक्ति की aura क्या होती है?)
किसी भी व्यक्ति के शरीर से एक तरह की Energy Radiate हुआ करती है । वह Energy का एक Particular रंग हुआ करता है । तो उस Energy को उस इंसान का Aura कहा जाता है । या फिर यह भी कह सकते हैं कि किसी भी इंसान का Subtle Body को Aura कहा जाता है।
Final Words For Sun Aura We Can See with close Eye During Meditation And It’s 6 Amazing Benefits
इस Article में हम लोगों ने Sun Aura के बारे में बात की है जो कि आप Meditation करने के दौरान देख सकते हैं। अपनी बंद आंखों से हमने आप लोगों को इस Article की मदद से यह भी बताया कि वह कौन-कौन से छह Benefits हुआ करते हैं Sun Aura के ।
आशा है आप लोगों को यदि कल पसंद आया होगा अपना कीमती वक्त निकालकर पढ़ने के लिए धन्यवाद!