50 amazing Life Changing Stories : Maut Ki Saja Hindi Kahani

Maut Ki Saja Hindi Kahani : हम सभी ने तेनाली रमन की बुद्धि के चर्चे तो बहुत सुने हैं और बहुत सारी कहानियों में ही देखा है कि तेनाली रमन बहुत ज्यादा बुद्धिमान व्यक्ति थे और इसी की वजह से उनके राजा कृष्णदेव उन पर आंख मूंदकर विश्वास करते थे और आज हम एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं जिसमें तेनाली रमन खुद ही मुसीबत में फंस जाते हैं

Maut Ki Saja Hindi Kahani

पर हम इस कहानी के माध्यम से यह सीखेंगे कि हम भी मुश्किल वक्त में होते हैं तो हमें किस प्रकार अपने आपको उन विधाओं से निकालना होता है तो चलिए आज किस कहानी की शुरुआत करते हैं और हम आप लोगों को बताते हैं कि कैसे तेनाली रमन को राजा कृष्णदेव ने मौत की सजा सुनाई और कैसे तेनाली रमन उस सजा से बचें बिना किसी देर के चली कहानी की शुरुआत करते हैं।

Maut Ki Saja Hindi Kahani

एक बार की बात है राजा कृष्णदेव के पास के ही एक राज्य के राजा को इस बात का डर हो गया था कि कहीं राजा कृष्णदेव उनके राज्य पर हमला न कर दे और कहीं ऐसा ना हो कि वह हमले करने के साथ-साथ उनका राज्य जीतने और उनके राज्य पर भी हक जताने आ जाएं क्योंकि राजा कृष्णदेव ने अपने आसपास के राज्य को भी अपने राज्य में इसी तरह से मिला लिया था

Maut Ki Saja Hindi Kahani

क्योंकि उन्होंने वह राज्य जीत लिए थे और उस राज्य के राजाओं को उनके सामने घुटने टेकने पड़े थे इस डर के चलते उस राज्य के राजा ने राजा कृष्णदेव को मारने के लिए एक आदमी को भेजा और उस आदमी को कहा कि वह राजा को मार दे वह आदमी संयोगवश तेनालीरामा का दोस्त निकला और तेनाली रामा के दोस्त ने यह तरकीब आई की मैं तेनाली रामा के घर में जाकर रहूंगा क्योंकि तेनाली रामा के विश्वासपात्र है वह राजा तू इसी की वजह से मैं उन्हें तेनाली रामा के घर पर बुला लूंगा

Maut Ki Saja Hindi Kahani

और तेनाली रामा के पीछे उनकी हत्या कर दूंगा वह को अंजाम देने के लिए तेनाली रामा के घर चला गया और अपने मित्र को देख कर बहुत ज्यादा खुश हुए और उन्होंने उस आदमी की अपने मित्र की बहुत ज्यादा आव भगत कि वह अपने मित्र को देख कर इतने प्रसन्न थे कि उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि कैसे अचानक मित्र मेरे घर में आकर रहने लगा और ऐसा क्या कारण हुआ कि इतने सालों बाद मेरी याद आई जब कुछ दिनों बाद किसी कारणवश राज्य से बाहर जाना होता है तो वह खुशी-खुशी उसे जाने के लिए कह देता है Maut Ki Saja Hindi Kahani

और अकेला ही तेनाली रमन के मित्र उस घर में रुकते हैं और तेनाली रमन का राजा को यह पत्र लिखकर भेजता है कि मैं आज आपको कुछ ऐसी चीज दिखाता हूं जो आपने कभी नहीं देखी होगी इसके लिए आपको मेरे घर पर आना होगा राजा भी उस पत्र की बातों में आकर बिना किसी सैनिकों के आ जाते हैं तेनाली रमन से मिलने और बिना किसी शास्त्रों के वह घर के अंदर चले जाते हैं और वह आदमी राजा पर वार कर देता है पर क्योंकि राजा युद्ध में कुशल थे Maut Ki Saja Hindi Kahani

इसी की वजह से वार को वह कॉल कर देते हैं और उस आदमी को मार देते हैं राजा कृष्णदेव को बड़ा गुस्सा आता है उन्हें लगता है कि तेनाली रमन भी इस कार्य में शामिल थे और वह उन्हें मृत्युदंड का आदेश देते हैं और उसी की वजह से उन्हें कारागार में तेनाली रमन को डलवाना पड़ता है तेनाली रमन राजा को समझाने का प्रयास करते हैं कि वह दोषी नहीं है ।

Maut Ki Saja Hindi Kahani


राजा उनकी एक नहीं सुनते राजा उनसे कहते हैं कि मैं तुम्हारे लिए नियम नहीं बदल सकता पर राजा यह बोलते हैं कि क्योंकि तुम सबसे ज्यादा विश्वास पात्र सेन मंत्री थे मेरे राज्य के तो इसी की वजह से मैं तुम्हारी एक इच्छा जरूर मानूंगा कि तुम्हें किस प्रकार की मृत्यु चाहिए तेनाली रमन तपाक से कहते हैं बुढ़ापे की मृत्यु चाहिए मुझे राजन और इस बात को सुनते ही राजा मुस्कुरा देते हैं और कहते हैं कि तेनाली रमन आज तो फिर बच गए अपनी बुद्धिमानी की वजह से। Maut Ki Saja Hindi Kahani

YOU CAN ALSO READ

50 amazing Life-Changing Stories: Apni Bhasha Par Garv Swami Vivekananda Hindi Kahani

50 amazing Life Changing Stories : Maut Ki Saja Hindi Kahani

हमें इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि हमें कभी भी बुरे वक्त में अपने होशो हवास नहीं होने चाहिए अपने बुद्धि कौशल के दम पर हर परिस्थिति से बाहर निकलना चाहिए और उसी की वजह से हमें इस चीज का भी ध्यान देना बहुत जरूरी होता है कि कई बार हम आंख मूंदकर किसी भी व्यक्ति पर विश्वास कर लेते हैं पर हमें अपने जीवन में किसी भी व्यक्ति पर ऐसे ही विश्वास नहीं करना चाहिए क्योंकि हमें कब कौन धोखा दे दे हमें इस बात का अंदेशा बिल्कुल भी नहीं होता है।

Leave a Comment