50 amazing Life Changing Stories : Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani

0
127
Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani
Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani

Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani : तो आज हम 50 amazing Life Changing Stories में आप लोगों के लिए लेकर आए हैं लालची मिठाई वाले की कहानी और यह एक ऐसी कहानी है जिसके चलते हम आप लोगों को बताएंगे कि लालच कैसे बुरी बला होता है और कैसे आपको अपना आत्मसम्मान और अपनी इज्जत ,इमानदारी सब कुछ गंवानी पड़ती है यदि आपको लालच आ जाता है तो चलिए बिना किसी देरी के कहानी शुरू करते हैं।

50 amazing Life Changing Stories : Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani

Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani : एक गांव की बात है जहां पर एक मिठाईवाला जिसका नाम राकेशथा वह रहा करता था और वह अपनी पत्नी के साथ बहुत मेहनत के साथ में शुरुआती दौर में मिठाई बनाया करता था और पूरी तरह से मिठाई को देसी घी से बना कर बेचा करता था लोगों को भी उसकी मिठाई काफी पसंद आती और लोग उसके स्वाद के दीवाने थे ।


Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani: और लोग उससे काफी मिठाई खरीदते थे और उसकी आमदनी भी अच्छी होती थी एक बार की बात है जब राकेश अपनी दुकान से जा रहा था तो उसकी मुलाकात उसके बहुत पुराने दोस्त से हुई जो एक राशन की दुकान चलाता था बातों बातों में राशन की दुकान चलाने वाले दोस्त ने उसको एक तरकीब बताई जिससे कि वह ज्यादा मुनाफा कमा सकता था।


Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani: और उसने कहा कि तुम शहर जा कर दो चुम्भक के टुकड़े खरीद लाओ और उसे अपने तराजू में लगा लो इससे तुम्हें ज्यादा मिठाई नहीं देनी होगी और तुम्हें पैसे भी पूरे मिल जाएंगे राकेश को तरकीब अच्छी लगी और उसने भी लालच में आकर मुनाफा कमाने के लिए ऐसा ही किया वह शहर गया और शहर से जाकर 2 चुंभक खरीद ले आता है उसे तराजू में उसे लगा लिया पहले शुरुआती दिन में उसने जलेबी लेने आए एक ग्राहक को 200 ग्राम जलेबी कम देकर उसने और मुनाफा कमाया।

Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani: फिर उसे इस काम में मजा आने लगा और उससे लालच को बढ़ावा मिल रहा था और उसका लालच बढ़ता बढ़ता बहुत बढ़ गया और उसी की वजह से वह प्रतिदिन अपने दुकान पर जाता और अपने तराजू में सबसे पहले चुमभक लगा देता और वह इससे ज्यादा मुनाफा कमाने लगातार पर लोगों को इसका पता नहीं चला एक बार की बात है शहर से सोहन आया हुआ था और शहर से पढ़ाई करके आए सोहन ने 2 किलो जलेबी खरीदता हैं राकेश के दुकान से


Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani: उसने हाथ में जलेबी ली तो उसको यह ज्ञात हो गया था कि जलेबी का वजन कुछ ना कुछ कम है सोहन को पहले इस बात पर विश्वास नहीं हुआ क्योंकि राकेश बहुत पुरानी दुकान चला रहा था और सोहन उसे बचपन से देखता आ रहा था और उसने फिर भी इस बात को पूरी तरह से जानने के लिए एक पास के ही दुकान के तराजू पर जाकर जलेबी जब तोली तो जलेबी का वजन डेढ़ किलो ही निकला ।


Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani: सोहन को यह देखकर अचंबा हुआ और उसको बुरा भी लगा कि राकेश ने ऐसा क्यों किया क्योंकि पूरे गांव वालों को उस पर आंख मूंदकर विश्वास था और इसी की वजह से लोग उसे बिना किसी सवाल के यह चीजें खरीद रहे थे ।

Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani : सोहन ने एक तरकीब सोची और उसने एक तराजू खरीद लिया और वह सारे गांव वालों को इकट्ठा करने में लग गया राकेश की दुकान पर जाकर उस तराजू को रख दिया और गांव वालों के सामने उसने कहा कि आज मैं आप लोगों को एक जादू दिखाता हूं और वह जादू के नाम पर यह कहने लगा कि आप जो भी मिठाई राकेश से खरीदेंगे वह मेरे बने तराजू में रखेंगे वह जादू से अपने आप बिना हाथ लगाए ही कम हो जाएगी ।


Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani: गांव वालों को यह बात सुनकर पहले तो अचंभा हुआ और उन्होंने सोहन के बाद मानते हुए दो तीन जने आगे आए और उन्होंने जैसे ही सोहन के तराजू पर मिठाई को रखा तो वह 200 से ढाई सौ ग्राम तक कम निकले यह देखकर राकेश बड़ा गुस्सा आया और उसे इस बात का एहसास हो गया था कि उसकी चोरी पकड़ी गई राकेश ने सोहन से लड़ाई की पर गांव वालों को यह बात समझ में आ चुकी थी कि राकेश अपने गांव वालों को ही छलावा कर रहा था

Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani: और छल से उनसे पैसे लूट रहा था यह बात समझ में आने के बाद गांव वालों ने राकेश की पिटाई की और यह फैसला किया कि राकेश की दुकान पर अब कोई नहीं जाएगा किसने शमा याचना की और गांव वालों से अपनी गलती की माफी मांगी पर राकेश की दुकान पर सब ने जाना बंद कर दिया और राकेश के अब खाने के भी लाले पड़ गए।

YOU CAN ALSO READ

5 Amazing Benefits of Parishram: Parishram ka mahatva in Hindi

50 amazing Life Changing Stories : Lalchi Mithai Wala Hindi Kahani(शिक्षा)

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि यदि हम किसी काम को कर रहे हैं तो हमें पूरी मेहनत और अपनी इमानदारी से उस काम को ही करना चाहिए तभी हमें भगवान भी हमारा साथ देते हैं और हमें उसमें मुनाफ और तरक्की मिलते ही है यदि हम बात करें अपने अलग-अलग तरीकों से मुनाफा कमाने की तो हमें इससे अपनी ईमानदारी तो दाव पर लगानी ही पड़ती है और अंत में जाकर हमारी इज्जत भी कम हो जाती है और हमारे साथ में कोई भी व्यक्ति खड़ा नहीं रहता तो इसीलिए हमें ईमानदारी से काम करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here