How Reiki Healing Techniques Works in Hindi with 16 best benefits

0
165
Reiki Healing Techniques
Reiki Healing Techniques

What is Reiki Healing Techniques? (रेकी हीलिंग क्या है?) :-

आज बात करेंगे How Reiki Healing Techniques Works in Hindi के बारे में। किसी भी व्यक्ति का उपचार रेकी के माध्यम से करना Reiki Healing कहलाता है। रेकी हीलिंग के दो प्रकार होते हैं।

Reiki Healing Techniques

1 Self Reiki Healing

2 Other Reiki Healing 

1  Self Reiki Healing:-

पहले जानते हैं Self Reiki Healing  Reiki Healing Techniques के विषय में । स्वयं का Reiki उपचार करना Self Reiki Healing कहलाता है । Self Reiki Healing भी दो तरह से होती है: –

a. Basic Reiki Healing के माध्यम से जिसमे Reiki Symbols का प्रयोग नहीं होता । 

b. Advance Reiki Healing के माध्यम से जिसमे Reiki Symbols का प्रयोग किया जाता है ।

a. Basic Reiki Healing:- इसमे हम अपने हाथों को शरीर के उस अंग अपर रखते है जहां हमें उपचार करना हो या शरीर के जिस हिस्से में बीमारी हो । यदि हम अपनी Healing करते हैं तो हाथों को शरीर से सटा सकते हैं । इस क्रिया में कम से कम 3 मिनट से लेकर 30 मिनट का समय दे सकते हैं । यह रेकी हिलींग करने का Basic तरिया है ।

b. Advance Reiki Healing:- रेकी हिलींग के इस तरीके में हम Symbols से रेकी करते हैं । यह रेकी बहुत ज्यादा प्रभावशाली होती है । रेकी हिलींग करते समय इस क्रिया में भी 30 मिनट का समय लगाना चाहिए ।

रेकी से संबन्धित विडियो जो आपको देखनी चाहिए :-

What is Reiki Healing And How does Reiki Works

2 Other Reiki Healing:- 

 दूसरों का Reiki उपचार करना Other Reiki Healing कहलाता है ।   Other Reiki Healing करने के दो Method है ।:-

1. Basic Reiki Healing  के माध्यम से जिसमे Reiki Symbols का प्रयोग नहीं होता । 2. Advance Reiki Healing के माध्यम से जिसमे Reiki Symbols का प्रयोग किया जाता है । Other Reiki Healing को Distance के माध्यम से भी किया जा सकता है । 

What is Reiki Healing Techniques?

इस Method में Distance Reiki Healing Symbol (Symbol no 3 )का प्रयोग किया जाता है । एक तो हम Self Healing बेसिक रेकी से करते हैं। जिसमें हम सिंबल्स का प्रयोग नहीं करते हैं।

दूसरा Self Reiki Healing सिंबल के द्वारा करते हैं जिसमें हम एडवांस सेकंड डिग्री के सिंबल का प्रयोग करते हैं। और दूसरा Method Reiki Healing का है जिसमें हम दूसरों की Reiki Healing करते हैं। दूसरों हम डायरेक्ट Reiki Healing  भी कर सकते हैं। और Distance Reiki Healing भी कर सकते हैं। 

You Must Watch Related Video:-

  1. Reiki For Beginners

एक बात का विशेष ध्यान रखें। हीलिंग देने से पहले Aura  जरूर साफ कर ले, क्योंकि वह साफ करने से हमारे औरा में जो भी नेगेटिव एनर्जी होती है या जो ब्लॉकेजेस होते हैं वह सब के सब रिलीज हो जाते हैं और और Aura Cleaning  के बाद दी गई एनर्जी अच्छे से किसी भी व्यक्ति को Heal  कर पाती है।

इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें। जब भी रेकी हीलिंग करें और आप लिए अवश्य ही करें। होरा क्लीन करने के बाद यदि रेकी हीलिंग दी जाती है तो उसका बेनिफिट कई गुना ज्यादा मिलता है।

What is Reiki Healing Techniques?

 रेकी हीलिंग टैक्नीक के लाभ (Benefits Of Reiki Healing Techniques):-

1. फोकस पावर बढ़ती है।

2. Reiki Healing से कंसंट्रेशन पावर बढ़ती है।

3. बैड हैबिट कम होती हैं।

4. गुड हैबिट्स का निर्माण होता है।

5. बेड इमोशंस कम होते हैं।

6. कॉन्फिडेंस बढ़ता है।

7. पर्सनल डिस्ट्रक्टिव होती है।

8. Aura स्ट्रांग होता है।

9. इम्यूनिटी पावर नेचुरली बढ़ती है।

10. याद करने की क्षमता बढ़ती है।

11. संबंध अच्छे होते हैं।

12. आंखों की रोशनी बढ़ती है।

13. डिप्रेशन और स्ट्रेस कम होती है।

14. विल पावर बढ़ती है। 

15. लर्निंग एबिलिटी में इंप्रूवमेंट होती है।

16. समझ विकसित होती है।

FAQ Related to How Reiki Healing Techniques Works in Hindi

क्या रेकी सेल्फ हीलिंग करते समय बीच में उठ सकते हैं?

नहीं, रेकी सेल्फ हीलिंग करते समय बीच में नहीं उठना चाहिए । यदि बहुत जरूरी हो तो उठ सकते हैं । ऐसे में रेकी को बंद जरूर करें । 

Kya bina Reiki course kiye khud ko Reiki Healing de sakte hai ?

नहीं, रेकी कोर्स किए बिना किसी भी व्यक्ति को रेकी हीलिंग नहीं करनी चाहिए । जब हम रेकी कोर्स करने हैं तब Reiki Attunement भी किया जाता । 

Can I get chakra healing classes in Hindi?

Yes, हाँ कोई भी व्यक्ति chakra healing classes हिन्दी में ले सकता है

Conclusion:-

मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारा आर्टिक्ल How Reiki Healing Techniques Works in Hindi कैसे रेकी हीलिंग तकनीक शुरुआती के लिए काम करती है पसंद आया होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here