50 amazing Life Changing Stories : Brahma Ji ko na puje jaane ki Hindi Kahani

Brahma Ji ko na puje jaane ki Hindi Kahani : हम सभी ब्रह्मा जी के बारे में जानते हैं और ब्रह्मा जी के बारे में हमने बहुत सी कहानियां सुनी भी है हम सभी जानते हैं कि हमारे धर्म के अनुसार तीन देव ब्रह्मा विष्णु महेश जो कि रचेता है इस पूरी सृष्टि के तो आज की कहानी ब्रह्मा जी से जुड़ी हुई है आज के इस कहानी संग्रह में हम आप लोगों के लिए एक दिलचस्प कहानी लेकर आए हैं ।

Brahma Ji ko na puje jaane ki Hindi Kahani


जिसमें हम आप लोगों को एक रहस्य के बारे में बताएंगे कि क्यों ब्रह्मा जी को नहीं पूजा जाता क्यों ब्रह्मा जी का मंदिर सिर्फ पुष्कर के अलावा और कहीं नहीं है तो आज की इस कहानी में हम आप लोगों को बताएंगे कि कैसे ब्रह्मा जी को अपने ही पत्नी से श्राप मिला और क्यों उन्हें आज तक नहीं पूजा जाता तो चलिए बिना किसी देरी के हम शुरुआत करते हैं कहानी की ।

Brahma Ji ko na puje jaane ki Hindi Kahani

तो एक बार की बात है ब्रह्मा जी ने मन ही मन याद करने का फैसला लिया और उन्होंने यह फैसला लिया कि वह एक शांत और सबसे अलग जगह पर यज्ञ करेंगे उन्होंने जब है अपने यज्ञ के लिए जगह तलाश रहे थे उसके बाद उन्होंने अपनी बाह से निकाल कर एक कमल का फूल पृथ्वी लोक पर फेंक दिया वह कमल का फूल पुष्कर में जाकर गिरा था और पुष्कर आज के वक्त में राजस्थान में स्थित है ।

Brahma Ji ko na puje jaane ki Hindi Kahani


पुष्कर में ही ब्रह्मा जी का एकलौता मंदिर है उसके पीछे का रहस्य कहानी यही है इस कहानी को पूरा जरूर पढ़िएगा तो ब्रह्मा जी ने वह कमल का फूल पुष्कर में गिराया और वह पुष्कर आकर तपस्या की तैयारी करने लगे उन्होंने पुष्कर में उस जगह पर तपस्या की और वह सही मुहूर्त की तलाश में थे जब सही मुहूर्त यज्ञ का निकला तो उसमें यह क्या हुआ कि वह यज्ञ कोई स्त्री के द्वारा ही शुरू किया जाएगा तो ब्रह्मा जी ने अपनी पत्नी सावित्री से आग्रह किया कि वह यज्ञ की शुरुआत करें

Brahma Ji ko na puje jaane ki Hindi Kahani

और ब्रह्मा जी पुष्कर चले आए जब यज्ञ का समय मुहूर्त आ गया था तो यज्ञ के मुहूर्त निकलने जाने के डर से ब्रह्मा जी ने सावित्री को ढूंढा पर वह कहीं नहीं मिले और उनका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था और यज्ञ का मुहूर्त चलता चला जा रहा था ब्रह्मा जी को डर था कि कहीं वह यज्ञ का मुहूर्त जो कि दोबारा लौट कर कभी नहीं आता वह निकल ना जाए तो उसी वक्त बहुत ढूंढने के बाद जब ब्रह्मा जी की पत्नी सावित्री उन्हें नहीं मिली तो ब्रह्मा जी ने वही गांव की ग्वाली से शादी कर ली और

Brahma Ji ko na puje jaane ki Hindi Kahani

उनसे यज्ञ की शुरुआत करवाने का आग्रह किया जबकि शुरुआत हो गई और उसके कुछ समय पश्चात सावित्री महायज्ञ में पहुंची तो उन्होंने ब्रह्मा जी के साथ किसी दूसरी स्त्री को बैठे हुए देख कर बहुत क्रोधित हुए और अपने उसी क्रोध की वजह से उन्होंने ब्रह्मा जी को श्राप दे दिया कि पूरे विश्व में आपकी कहीं भी पूजा नहीं की जाएगी और आपका पूरे विश्व में कहीं भी मंदिर और

Brahma Ji ko na puje jaane ki Hindi Kahani

नहीं बनाया जाएगा इस क्रोध में वह इतना गुस्सा हो गए थे कि आसपास के सारे लोग और देवता उन्हें देखकर डर गए और

Brahma Ji ko na puje jaane ki Hindi Kahani

हम आज भी उस वक्त में कुछ नहीं कह पाए सारे देवताओं के आग्रह पर समझाने पर जब सावित्री देवी का गुस्सा शांत हुआ तो उन्होंने आग्रह करने पर यह बात कही कि आपका पुष्कर में ही मंदिर बनेगा और वहीं पर ही आपकी पूजा की जाएगी इस कहानी से हमें यह सीखने को मिलता है कि हमें कभी भी किसी प्रकार बिना पूरी बात जाने क्रोध नहीं करना चाहिए हमें समझ लेना चाहिए कि हो सकता है कि किसी कारणवश सामने वाले व्यक्ति ने उस काम को किया हो।

YOU CAN ALSO READ

Dar Ka Samna Swami Vivekananda Hindi Kahani : 50 amazing Life-Changing Stories

Brahma Ji ko na puje jaane ki Hindi Kahani

50 amazing Life Changing Stories : Brahma Ji ko na puje jaane ki Hindi Kahani

इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है कि हमें कभी भी जल्दबाजी में किसी भी तरह की कोई भी फैसला को नहीं लेना चाहिए यदि हम क्रोध में होते हैं तो उस वक्त हमें शांत हो जाना चाहिए और शांत होने की वजह से हमें इस चीज का ध्यान भी देना बहुत जरूरी होता है कि उस वक्त में लिया गया कोई भी फैसला हमारे लिए नुकसानदायक ही होगा तो

सबसे पहले तो हमें जल्दबाजी और क्रोध में कभी भी कोई फैसला नहीं लेना चाहिए उसी के साथ साथ हमें सामने वाले का पक्ष भी सुनना चाहिए इसमें नाम से समझना चाहिए कि सामने वाले की क्या मजबूरी रही होगी कि उन्होंने ऐसा किया।

Leave a Comment