50 amazing Life-Changing Stories: Aalsi Brahman Hindi Kahani

Aalsi Brahman Hindi Kahani : तो आज इस कहानी संग्रह में हम आप लोगों के लिए एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं जिसका बहुत ही गहरा मतलब है और उससे आपको अपने जीवन में कैसे सीख मिलेगी जिससे आप अपने जीवन को पूरी तरह से बदल सकते हैं यह कहानी है एक आलसी ब्राह्मण की और कैसे इस कहानी से आप अपने जीवन को बदल सकते हैं हम इस कहानी के माध्यम से जानेंगे इस कहानी में सबसे बेहतरीन बात यह है कि एक छोटी सी कहानी पूरी तरह से आपके जीवन को बदल सकती है तो बिना किसी देरी के चलिए हम इस कहानी की शुरुआत करते हैं।

Aalsi Brahman Hindi Kahani

Aalsi Brahman Hindi Kahani

इस कहानी की शुरुआत होती है एक छोटे से गांव से एक बार की बात है एक छोटे से गांव में एक ब्राह्मण रहते थे वह बहुत ही आलसी था उस ब्राह्मण के पास सब कुछ था एक खेत था जिससे उसे अनाज मिल जाता था उसकी पत्नी और बच्चे थे जो उसका सारा काम कर दिया करते थे मैं पूरा दिन अपना सोने में ही निकालता था एक बार की बात है उसकी पत्नी उस से तंग आ गई और वह भगवान से प्रार्थना करने लगी कि हे भगवान आप ही अब कुछ कीजिए

Aalsi Brahman Hindi Kahani

और इनके आलस का कुछ उपचार कीजिए कुछ दिनों बाद उनके दरवाजे पर एक साथ हुआ है साधु ने भिक्षा मांगी भिक्षा मांगते साधु को देख ब्राह्मण ने उनको अंदर बुलाया और उनकी खूब आवभगत की और उनको भोजन भी कराया ब्राहमण कहीं ना कहीं जानता था कि वह कोई आम साधु नहीं है और जैसे ही साधु ने भोजन किया वह है उनकी आवभगत से बहुत ज्यादा खुश हुए और उन्होंने ब्राह्मण से एक वरदान मांगने को कहा जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि ब्राह्मण शुरुआती दौर से ही आलसी था तो इसी की वजह से उसने बोला कि हे साधु महाराज आप मुझे ऐसा वरदान दीजिए कि जिससे मुझे अपना काम ना करना पड़े

Aalsi Brahman Hindi Kahani

और मेरा सारा काम कोई और कर दे साधु ने वरदान देते हुए ब्राह्मण को जिन दिया और उसे कहा कि जब भी तुम इसे याद करोगे तो यह प्रकट हो जाएगा और यह सारा काम तुम्हारा कर देगा उस दिन ने ब्राह्मण का सारा काम करने का फैसला लिया और दारोमदार उठाया साधु यह वरदान देकर ब्राह्मण के घर से चले गए और जैसे ही ब्राह्मण ने जिन को याद किया जिनके सामने प्रकट हो गया जिन ने कहा कि बताइए मेरा काम क्या है और ब्राह्मण सोच में पड़ गया कि वह जिनको क्या काम बताए

Aalsi Brahman Hindi Kahani

पहले तो जिनको देखकर ब्राह्मण डर जाता था और दूर-दूर उस से भागा करता था फिर जिन ने बोला यदि आप मुझे काम नहीं बताएंगे तो मैं आप को खा जाऊंगा और ब्राह्मण डरते हुए उससे बोलते हैं कि जाओ तुम मेरे खेत को जो तो खेत में जाता है और देखता है कि जल्द ही खेत को जो दिया ब्राह्मण के पास आता है और दूसरा काम पूछता है और कहता है कि यदि आप मुझे काम नहीं बताएंगे तो मैं आप को खा जाऊंगा जिनको खेती करने को कह देता है और देखते ही देखते देता है

Aalsi Brahman Hindi Kahani

ब्राह्मण को अब डर लगने लगता है कि यदि वह काम नहीं बताएगा तो यह है उसे खा जाएगा और परेशान हो जाता है अपने पति को देखते हुए परेशान देखते हैं कि पत्नी को एक युक्ति सोचती है और सारे काम खत्म होने के बाद जब जाता है उदाहरण से पूछता है कि आप मुझे बताइए और क्या काम मुझे करना है नहीं तो मैं तुम्हें खा जाऊंगा ब्राह्मण को कुछ सूझता नहीं है और ब्राह्मण का हाथ पकड़ कर उसकी पत्नी उसे अलग से ले जाकर एक बात कहती है कि यदि आप मुझे वचन दे कि आप सारे काम अपने आप करेंगे और आलस बिल्कुल भी नहीं करेंगे तो मैं इसे एक ऐसा काम बता सकती हूं

Aalsi Brahman Hindi Kahani

जो कि कभी खत्म नहीं होगा और यह थक हार कर यहां से भाग जाएगा ब्राह्मण को उस वक्त में इतना डर लग रहा था उसने आव देखा ना ताव और अपनी पत्नी को वचन दे दिया कि हां मैं तुम्हें वचन देता हूं कि मैं तुम्हारे सामने ही सारे काम करूंगा और कभी भी आलस नहीं करूंगा ब्राह्मण की पत्नी ने बचन लेकर जिनको कहा कि हमारे घर के बाहर कुत्ता बना हुआ है

Aalsi Brahman Hindi Kahani

तो मैं उसकी पूछ को सीधा करना है जिन ने कहा जो हुकुम और वह वहां से कहकर यह गायब हो गया जिनमें लाख कोशिश है कि वह कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं और वहां से भाग गया तब जाकर ने राहत की सांस ली और उसके बाद से वचन के अनुसार उस दिन के बाद से अपना सारा काम करने लगा और उसने आलस को भी त्याग दिया।

YOU CAN ALSO READ

What is Aura in Hindi-Aura Kya Hai With 2 Best Focus Points

Aalsi Brahman Hindi Kahani

50 amazing Life Changing Stories : Aalsi Brahman Hindi Kahani

यदि हम बात करें इस कहानी से मिलने वाली सीख की तो इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें कभी भी आलस नहीं करना चाहिए यदि हम आलस करते हैं तो हमारे जीवन में बहुत सारी कठिनाइयां आती है और धीरे-धीरे हम काम ना करने के बहाने ढूंढते रहते हैं और हमारा जीवन भी इसी प्रकार पीछे हो जाता है हम किसी भी कार्य में अपना मन नहीं लगा पाते हैं

Aalsi Brahman Hindi Kahani

और अन्य से की वजह से अपने जीवन काल में बहुत पीछे हो जाते हैं आलस की वजह से हमें बहुत सारी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है और इसी की वजह से जीवन में हमें किसी प्रकार की तरक्की नहीं मिलती।

Leave a Comment