5 amazing Vigyan Ke Chamatkar in Hindi ( विज्ञान के चमत्कार निबन्ध इन हिंदी )

0
106
Vigyan Ke Chamatkar
Vigyan Ke Chamatkar

Vigyan Ke Chamatkar ( विज्ञान के चमत्कार निबन्ध इन हिंदी ): हम सभी जानते हैं कि विज्ञान का हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्व होता है और यही चीज को हम आज आपके सामने रख रहे हैं जैसा कि हम सब जानते हैं कि विज्ञान के बिना हमने हमारा जीवन अधूरा सा लगता है और उसी की वजह से हम आज आपके सामने विज्ञान की महत्वता और विज्ञान के चमत्कार इस आर्टिकल के माध्यम से ले आए हैं

और इस आर्टिकल के माध्यम से हम आज आप लोगों को बताएंगे कि विज्ञान का महत्व किस किस फील्ड में किस किस क्षेत्र में किस तरह से होता है और इस आर्टिकल के माध्यम से विज्ञान के कुछ चमत्कारिक तत्वों के बारे में भी आप लोगों से चर्चा करेंगे।

5 amazing Vigyan Ke Chamatkar in Hindi ( विज्ञान के चमत्कार इन हिंदी )

Fields of Science ( विभिन्न क्षेत्रों में विज्ञान के बढ़ते चरण):Vigyan Ke Chamatkar in Hindi

Vigyan Ke Chamatkar : आज यदि हम बात करें तो विज्ञान का वर्चस्व हरे क्षेत्र में बहुत ज्यादा है और विज्ञान का महत्व भी उतना ही ज्यादा है क्योंकि हम बिना विज्ञान के किसी भी क्षेत्र में काम नहीं कर सकते और इसी की वजह से हम यह कह सकते हैं कि विज्ञान का हमारे जीवन में सुबह से लेकर शाम तक इस्तेमाल होने वाली चीजों में बहुत बड़ा योगदान है सबसे पहले तो हमें यह जानना बहुत जरूरी है कि विज्ञान है क्या हमारी आधुनिक दुनिया जो आसान बना दी विज्ञान ने। कुछ नहीं जानते हैं कि विज्ञान का अलग-अलग क्षेत्रों में क्या-क्या योगदान है और वह किस तरीके से यूज होता है।

Medical field (चिकित्सा के क्षेत्र में)


Vigyan Ke Chamatkar : यदि हम बात करें विज्ञान की चिकित्सा के क्षेत्र में तो विज्ञान का महत्व चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत ज्यादा है जैसा कि हम जानते हैं कि आज के दिन में सब कहीं ना कहीं किसी न किसी तरीके से स्वास्थ संबंधित समस्याओं से जूझते हैं और विज्ञान ने स्वास्थ्य जीवन को नई दिशा दी है जैसे कि हार्ट ट्रांसप्लांट केनी का बदलाव एक्स-रे MRI. और ऐसे सारी चीजों के आविष्कार विज्ञान की ही देन है।

Electricity Sector ( इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर )

हमारे जीवन में हर एक चीज विज्ञान पर निर्धारित है और ऐसा कहना गलत नहीं है कि हमारे जीवन में आविष्कार का महत्व बहुत ज्यादा है और सबसे ज्यादा चमत्कारिक आविष्कार है बिजली जो कि विज्ञान के ही देन है जिसकी वजह से हमारे आसपास के सारी चीजें चलती है जैसे कि टीवी कूलर पंखा फ्रिज आदि।

Communication Field ( कम्युनिकेशन फील्ड)

आज यदि हम एक जगह बैठकर कोसों दूर बैठे किसी व्यक्ति से बात कर पा रहे हैं तो किलोमीटर के दायरे भी घंटों के दायरे भी चुटकियों में दूर हो जाते हैं इस संसार की वजह से ही जो कि विज्ञान की देन है जैसा कि हम बात करें मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर इंटरनेट यह सब एक तोहफे की तरह ही है जो हमें विज्ञान ने दिया।

Entertainment Field ( मनोरंजन )

Vigyan Ke Chamatkar: मनोरंजन की दुनिया में यदि हम बात करें तो विज्ञान का बहुत बड़ा योगदान है मनोरंजन हमारे लिए सबसे बड़ा साधन है और इसी की वजह से यदि हम बात करें तो मनोरंजन हमारे लिए एक अहम भूमिका निभाने निभाने वाला साबित होता है क्योंकि आज की दुनिया में इतनी भागती दौड़ती जिंदगी हो गई है कि जिससे हमें थोड़ा शांत होने के लिए मनोरंजन एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।

Education Field ( शिक्षा के क्षेत्र में)

Vigyan Ke Chamatkar: हम सभी जानते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान का बहुत बड़ा योगदान है आज हम किसी भी तरह से किसी भी चीज को आसानी से पढ़ सकते हैं और प्रिंटिंग मीडिया भी विज्ञान की देन है और कंप्यूटर स्मार्ट क्लास आदि भी विज्ञान की देन है और हमें आज के वक्त में पढ़ाई के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ता हम एक ही जगह पर बैठकर आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

Bussiness And Agriculture ( व्यापार एंड एग्रीकल्चर)

Vigyan Ke Chamatkar: व्यापार और कृषि के क्षेत्र में विज्ञान का बहुत बहुत बड़ा योगदान है और इसी की वजह से हम कह सकते हैं कृषि व्यापार में जो भी बदलाव आए हैं विज्ञान की वजह से ही आए हैं चाहे वह नई-नई खाद हो उपकरण हो या हाईटेक के जमाने की किसान को दी जाने वाली सुविधाएं हो।

Can we survive without science and technology ?( क्या हम विज्ञान के बिना रह सकते है ?)

Vigyan Ke Chamatkar: जी इस बारे में सोचना भी नामुमकिन सा लगता है क्योंकि आज यदि हम सुबह आपने आंखें खोलते हैं तो रात को आकर बंद करने तक हमारा जीवन पूरी तरह से विज्ञान पर ही टिका हुआ है रे हम नियमित तौर पर कोई भी काम कर रहे हैं और हमारा जीवन भी विज्ञान के भरोसे ही चल रहा है तो हम ऐसा कह सकते हैं कि यदि हम आज के दौर की बात करें तो विज्ञान के बिना जीना नामुमकिन सा लगता है।

RELATED ARTICLE

Kundalini Jagran Through Reiki in Hindi By Reiki Grandmaster : 3 Most Important Tips

Swadeshi Business Ideas in hindi

FAQ

What are the advantages of Science?

विज्ञान के फायदे बहुत सारे हैं जैसा कि हमने ऊपर बताया कि विज्ञान के चमत्कारिक फायदे आपको जिस जिस फील्ड में बताएं हैं वह ऊपर आ पाठ्यक्रम में पड़ सकते है।

Uses Of Science in Space?

अंतरिक्ष में विज्ञान का बहुत बड़ा योगदान और महत्व है यदि हम अंतरिक्ष की बात करें तो वहां तक पहुंचने के लिए ही विज्ञान बहुत जरूरी है।

Uses of Science in Nuclear Bomb?

न्यूक्लियर बॉम्ब ए भी विज्ञान का बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि हमें विज्ञान ही बताता है कि वह कौन से पदार्थ है जो न्यूक्लियर बम बनाने के काम में आते हैं।

Final Words

हम आशा करते हैं कि आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अपना कीमती वक्त निकालकर इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here