Reiki Symbol In Black Magic:- परामानसिक आक्रमण नकारात्मक विचारों व नकारात्मक भावनाओं का मिलाजुला रूप है। परामानसिक आक्रमण जानबुझकर या अनजाने में होता रहता है। बुरी नजर लगना इसका एक उदाहरण है। बुरी नजर कब लगती और कैसे लगती है? आओ जानते हैं । जब कोई नकारात्मक विचारों व नकारात्मक भावनाओं वाला व्यक्ति किसी ऐसे व्यक्ति को जिसका आभामण्डल कमजोर है को जान बुझकर या अनजाने में कुछ गलत कहता है और यह क्रिया सतत चलती रहती है।
नकारात्मक व्यक्ति के मन में ऐसे विचार क्रोध व ईर्ष्या के कारण निरंतर चलते रहते हैं। और व्यक्ति विशेष के लिए ऐसी उर्जा निर्मित होती रहती है। इसको ही परामानसिक आक्रमण कहा गया है। यह कई बार अनजाने में भी हो जाता है।
इसका उदाहरण देखें- जब कोई व्यक्ति नई कार लेकर आता है तो नकारात्मक व्यक्ति कहते हैं – हाय! कितनी अच्छी कार लेकर आया है। मन ही मन नकारात्मक व्यक्ति कह रहा होता है कि यह कार कैसे ले आया इसकी कार खराब हो जाए बेकार हो जाए आदि-2। दूसरी तरफ यदि आपका आभामण्डल ससक्त और मजबूत है तो ऐसे नकारात्मक विचार प्रभावित नही करते।
काला जादू करने वाले व तांत्रिक जो ऐसी क्रियाओं में अभ्यस्त होते हैं ईर्षा या किसी अन्य के कहने पर परामानसिक आक्रमण कर देते हैं जिन्हे यह नही पता होता कि ऐसी क्रियाओं का कभी गलत प्रयोग नही करना चाहिए। जिससे कि सामने वाला व्यक्ति प्रभावित होता है। इस प्रकार की क्रियाओं में ये लोग व्यक्ति के फोटो, कपड़े व गुड़िया आदि का प्रयोग करते हैं।
Reiki Symbol In Black Magic in Hindi
यदि आपके उपर किसी ने परामानसिक आक्रमण कर दिया है तो उसको दूर किया जा सकता है। एक चार्ज क्रिस्टल पैन्सिल लें। उससे अपने शरीर पर बड़ा सा #1 बनाए और मन ही मन कहें- मेर शरीर व आभामण्डल को शुद्ध करो-3। सभी अवरोधों को दूर करो-3, परामानसिक आक्रमण को हटाओ-3।
5 मिनट तक ऐसे ही करते रहें । फिर #1 से सम्पूर्ण शरीर पर बड़ा से बनाए और कहे- मुझे हील करें-3, चार्ज करो-3, सुरक्षित करो-3। 10 मिनट तक ऐसे ही करते रहें। फिर #1 बनाए और पूरे दृढ़ विशवास व संकल्प (सकारात्मक विचार व सकारात्मक भावना) से कहें – अब मैं पूरी तरह शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ हू-3, सुरक्षित हू -3। मन ही मन कम से कम 10 मिनट तक बड़े आराम से व दृढ़ चित होकर ऐसा करें। साथ ही विश्वस भी करें ।
अपना विशवास व इच्छा शक्ति भावना व आभामण्डल को मजबूत होता हुआ महसूस करें। इस क्रिया को लगातार कम से कम 3 माह तक प्रतिदिन दौहराना चाहिए। परामानसिक आक्रमण को निकालने का यह एक बहुत ही शक्तिशाली उपचार है। इसी विधि से आप स्वयं का तथा दूसरों का परामानसिक आक्रमण निकाल सकते हैं।
यदि इस क्रिया को लगातार करते रहेंगे तो कभी भी आपके उपर कोई परामानसिक आक्रमण नहीं कर सकता। निरन्तर Reiki उपचार करने व आभामंडल की सफाई करने से कभी भी परामानसिक आक्रमण आप पर नहीं हो सकता। परामानसिक आक्रमण से बचने के अन्य उपाय भी है। जैसे- चार्ज क्रिस्टल मालाए पैन्डेन्टए बै्रस्लेट व लोकेट पहनना। ऐसा करने से आपका विशवास मजबूत होता है, आभामंडल भी मजबूत होता है।
जिस कारण ऐसे आक्रमण आप पर प्रभाव नही करते। इसके लिए आप दूरस्थ Reiki उपचार भी ले सकते हैं। एक अन्य तरीका भी है परामानसिक आक्रमणों से बचने का। सबसे दिव्य प्रेम करें व सबका भल सोचें । प्रतिदिन अपने हृदय से यह प्रार्थना दौहराए – हे परमात्मा! स्बका मंगल हो सबका कल्याण हो सब खुश रहें। सबके मंगल में ही हमारा मंगल है। सबके कल्याण में ही हमारा कल्याण है। सबकी खुशी में हमारी खुशी है।
ऐसा करने से प्राकृतिक रूप से ही आपका आभामंडल मजबूत बनता है। व आपके उपर परामानसिक आक्रमण नही हो सकता। यदि आपको पता भी चल जाए कि अमुक व्यक्ति ने आप पर परामानसिक आक्रमण किया है तब उस व्यक्ति का भी भला हो सोचें। बोलें- परामात्मा उसका मंगल होए कल्याण होए वह खुश रहे। ऐसा मन से करें। जैसा सबको पता है कि सकारात्मक उर्जा व प्रेम के आगे कोई भी नकारात्मक आक्रमण कार्य नहीं करता।
नोटः- उपर आपको समझाने के लिए कि परामानसिक आक्रमण का वैज्ञानिक आधार क्या है? और कैसे इसको दूर किया जा सकता है। यह किसी को डरने या भय पैदा करने के लिए नही अपितु वैज्ञानिकरूप से इसको समझकर अपनी सुरक्षित कैसे करनी हैए बताया गया है।
Final words Reiki Symbol In Black Magic:-
हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिक्ल ‘Reiki Symbol In Black Magic in Hindi’ पसंद आया होगा । अपना कीमती समय देकर इस आर्टिक्ल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।