Mahatma Gandhi Jayanti Speech in Hindi : भारतीय इतिहास में जब भी हमारी आजादी की बात आती है तो एक नाम जो हम सबको याद आता है वह है महात्मा गांधी का जी हां बिल्कुल सही सुना आपने और बिल्कुल सही पहचाना आपने हम बात कर रहे हैं मोहनदास करमचंद गांधी की जो कि अहिंसा के परिचायक थे उन्होंने अपने जीवन में इतने अविश्वसनीय काम किए थे जिनसे हम सभी को आज तक शिक्षा मिलती है उनके कुछ ऐसे ही कदम थे अहिंसा को नजर में रखते हुए जिससे आज भी बहुत कुछ सीखा जा सकता है और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए बहुत आगे बढ़ा जा सकता है।
When Gandhi Jayanti is Observed ?( गांधी जयंती कब मनाई जाती है ?)
सबसे पहले तो हमें इस बात को समझना बहुत जरूरी होगा कि Mahatma Gandhi जयंती हम क्यों मनाते हैं यदि हम बात करें Mahatma Gandhi की तो उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देकर उन्होंने अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए लोगों को जागरूक किया और 2 अक्टूबर 1869 में Mahatma Gandhi का जन्म हुआ था गुजरात पोरबंदर में और गांधीजी के सिद्धांतों से तो हम सभी परिचित हैं और इसी की वजह से ऐसा कहा जाता है कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती इसलिए बनाई जाती है क्योंकि इससे Mahatma Gandhi के जन्म दिवस के रूप में और अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।


How and when did Mahatma Gandhi Died?( Mahatma Gandhi की मृत्यू कब हुई ?)
Mahatma Gandhi को बहुत चीजों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है और इसी की वजह से शायद उनकी मृत्यु का कारण भी यही बना 1948 में जैसा कि हम जानते हैं 30 जनवरी का वह दिन था और प्रार्थना सभा चल रही थी और नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारकर आत्मसमर्पण कर लिया था और इसी प्रकार Mahatma Gandhi की मृत्यु हुई ऐसा कहा जाता है कि लोगों में आक्रोश था Mahatma Gandhi के प्रति कि उनकी वजह से पाकिस्तान ने जन्म लिया क्योंकि इस देश के प्रति लोगों में डर और आक्रोश केसरी अभी था क्योंकि इसी की वजह से हमारे खुद के देश के भीतर हिंदू मुस्लिम में लड़ाई हुई
और उस चीज ने इतना उग्र रूप लिया कि बहुत लोगों ने इसकी वजह से अपनी जान गवाई वैसे तो महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी हुई बहुत सारी बातें ऐसी है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं और उनको शब्दों में बयां कर पाना थोड़ा मुश्किल है पर यदि हम महात्मा गांधी से जुड़े कुछ अहम योगदान ओं के बारे में बात करें तो वह कुछ इस प्रकार है कि।
Movements Mahatma Gandhi Lead ( महात्मा गांधी के ध्वरा किए गए आंदोलन)
1) सबसे अहम और महत्वपूर्ण आंदोलन महात्मा गांधी के द्वारा किया गया वह बताया जाता है देशव्यापी असहयोग आंदोलन जिसको हम Non- Cooperation Movement के नाम से भी जानते हैं जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में हम सभी जानते हैं और इसी के बाद महात्मा गांधी ने 1 अगस्त 1920 में इस आंदोलन को शुरू किया और सीधा-सीधा उन्होंने प्रशासन के विरुद्ध आवाज उठाने का प्रयास किया उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हम अब अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध आंदोलन करेंगे।
2) उसके बाद स्वराज आंदोलन शुरू हुआ दांडी मार्च किया गया और दांडी यात्रा निकालकर नमक कानून को तोड़ने का आग्रह किया गया और असहयोग अंग्रेजों के सामने प्रकट किया गया और इस तरह से महात्मा गांधी को देश के हर कोने में जाना जा रहा था और वह इस नाम से जाने जा रहे थे कि देश को स्वतंत्रता दिलवाने के लिए कोई व्यक्ति आगे आया है और वह अहिंसा के रास्ते पर चलकर लड़ाई को लड़ रहा है।
3) 9 अगस्त 1942 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारत में भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया गया और इस आंदोलन में ब्रिटिश हुकूमत युद्ध में फंसी हुई थी और हमारी देश की जनता में भी आक्रोश था और इस वक्त में सारे नेता सक्रिय थे और उन्होंने अपने अपने स्तर पर इस आंदोलन से जुड़ा दिखाया और सुभाष चंद्र बोस ने भी हाथ अपनी आजाद हिंद फौज को लेकर दिल्ली चलो का ऐलान किया कर दिया था और पूरे देश में एक आंदोलन की लहर चल उठी थी जिसके तहत सब यही बोल रहे थे कि अंग्रेजों भारत छोड़ो।
RELATED ARTICLE
6 Interesting Facts about The Name Nimay : Nimay Name Meaning in Hindi
FAQ Related To 5 Important Things which you should know about Mahatma Gandhi : Mahatma Gandhi Jayanti Speech Poem in Hindi
When do we celebrate Gandhi Jayanti?( Gandhi Jayanti कब मनाई जाती है ?)
2 October
गांधी जी की 2021 में कौनसी पुण्यथिति थी?
152वी
Who killed Gandhi ji?( महात्मा गांधी की हत्या किसने की?)
नाथूराम गोडसे
Final Words For 5 Important Things which you should know about Mahatma Gandhi : Mahatma Gandhi Jayanti Speech Poem in Hindi
हम आशा करते हैं आप लोगों को यार टिकल पसंद आया होगा अपना कीमती वक्त निकालकर इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद!