5 Best Feature of Indian Army new uniform in Hindi

Indian Army new uniform in Hindi : जब भी बात आती है इंडियन आर्मी की तो हमारे मन में एक अलग ही तरह की positiveness और सकारात्मकता आ जाती है ऐसा कहा जाता है कि भारतीय सेना एक ऐसी प्रबल सेना है जिसने अपना परचम पूरी दुनिया में फैलाया हुआ है इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हमारी सेना सबसे सशक्त सेनाओं में से एक है और उसी के साथ-साथ अपने तन मन धन से यह अपनी भारत माता की सेवा में बहुत सालों से तत्पर है आजकल के माध्यम से आप लोगों को यह बताने जा रहे हैं कि इस बार सेना दिवस पर भारतीय सेना की नई यूनिफॉर्म जो अनवील होने वाली है

5 Best Feature of Indian Army new uniform in Hindi

उससे जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जिसके बारे में आप जाना पसंद करेंगे आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि नहीं जो यूनिफार्म है भारतीय नौसेना के उसमें क्या-क्या परिवर्तन है तो चलिए जानते हैं एक-एक करके।

5 Best Feature of Indian Army new uniform in Hindi


Indian Army new uniform यदि हम बात करें तो इस से जुड़े कुछ ऐसे फीचर्स है जो की नई यूनिफॉर्म में है पुरानी यूनिफॉर्म में नहीं थे इसी की वजह से लोग काफी उत्सुक हैं इसके बारे में जानने के लिए।

1) हमारे भारतीय सेना की नई Uniform मैं कुछ ऐसे digital patterns है जो कि US ARMY इस्तेमाल किया करती है।

2) Indian Army new uniform की एक खास बात यह भी है कि इस बार हमारे जवानों को इस वर्दी को अंदर दबाकर पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह इसी हिसाब से ही design की गई है कि आपको इसे दबाकर पहनने की जरूरत नहीं है।

5 Best Feature of Indian Army new uniform in Hindi

3) Indian Army new uniform मैं बेल्ट अंदर की तरफ से दी हुई है ना कि बाहर की तरफ से ।

4) Indian Army new uniform मैं पुराने रंग के साथ-साथ नए ऑलिव रंग का भी इस्तेमाल किया गया है।

5) Indian Army new uniform में जो Comouflage है वो इस बार पहले से ज्यादा बहतर है ।

5 Interesting Facts About Indian Army new uniform in Hindi

Indian Army new uniform से जुड़े इस बार कुछ ऐसे तथ्य हुए हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं तो चलिए आपको एक-एक करके बताते हैं उन तथ्यों के बारे में।

1) इस बार की है Uniform National Institute of Fashion Design के द्वारा डिजाइन की गई है ।

3) इस वर्दी की खास बात यह भी है कि यह महिला जवानों के लिए भी काफी सहायक रहेगी।

5 Interesting Facts About Indian Army new uniform in Hindi

4) इस बार की वर्दी की यह खास बात है कि यह 26 जनवरी की परेड में भी पहली बार पहनी जाएगी।

5) इस वर्दी को बदलने का फैसला पिछले साल कमांडर्स मीटिंग में ही लिया गया था ।

Indian Army New Uniform Unveiled date

Indian Army New Uniform Unveiled date

2) इस बार की यूनिफॉर्म की है काश बात है कि यह किसी भी तरह के वातावरण में ढालने में हमारे जवानों की मदद करेगी।

15 जनवरी 2022 को Indian Army New Uniform in hindi को अनवील किया जाएगा इस दिन की खास बात यह है कि इस दिन को भारतीय सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी की वजह से इस दिन का चयन किया गया है भारतीय सेना की नई वर्दी को unveil करने के लिए ।

YOU CAN ALSO READ

5 Best Health Benefits Of Mayurasana in Hindi

5 Best Health Benefits Of Shirshasana in Hindi

FAQ Related to 5 Best Feature of Indian Army new uniform in Hindi

When will Indian Army new uniform unviel?( Indian Army New Uniform in hindi kab unveil की जाएगी?)

15 जनवरी 2022 को भारतीय सेना की नई वर्दी को अनवील किया जाएगा और इसी दिन भारतीय सेना दिवस भी मनाया जाएगा पहली बार यह यूनिफॉर्म 26 जनवरी 2022 को कहीं नहीं जाएगी गणतंत्रता दिवस की परेड में ।

What is indian army day and when it is observed?( INDIAN ARMY DAY कब मनाया जाता है?)

भारतीय सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है हर साल।

Final Words For 5 Best Feature of Indian Army new uniform in Hindi

हम आशा करते हैं क्या आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया होगा अपना कीमती वक्त निकालकर इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment