How does Airplane Fly in Hindi : हम सभी को हवाई जहाज में बैठना बिल्कुल पसंद होता है सबका किसी ने किसी मूवमेंट पर आकर यह सपना होता है कि हम एक दिन हवाई जहाज में जरूर बैठे और यह बचपन में ही दिख जाता है क्योंकि जब भी बचपन में जो कोई भी छोटा बच्चा आसमान में हवाई जहाज को उड़ते हुए देखता है तो वह इतना रोमांचित महसूस करता है कि मानो उसे पूरी दुनिया की खुशी ही मिल गई हो आज के साथ कल के माध्यम से हम आप लोगों को बताने जा रहे हैं


कि हवाई जहाज उड़ता कैसे है एरोप्लेन उड़ता कैसे है और उसी के साथ साथ हम इस बारे में भी चर्चा करेंगे की एरोप्लेन की हिस्ट्री क्या थी और इसकी शुरुआत कहां से हुई और किसने इसे बनाया इस आर्टिकल के माध्यम से हम इन सारी चीजों पर ही प्रकाश डालने का प्रयास करेंगे।
What is airplane ?( Airplane क्या होता है?)
हवाई जहाज जैसे इस के नाम से ही पता चल रहा है कि हवा में उड़ने वाला जहाज पहले के वक्त में ट्रेन या फिर जिसे हम कह सकते हैं जमीन पर चलने वाले ट्रांसपोर्टेशन में ट्रेन और बस ही शामिल थी और ऐसा कहा जाता है कि लैंग्वेज वॉटरवेज और एयरवेज यह तीन तरह के मुख्य तरीके होते हैं जिस की तरह लोगों का रुझान बढ़ने लगा है और सबसे मुख्य बात यह है कि हमारे साथ में आजकल
समय का अभाव होने की वजह से सब को जल्दी एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करने में दिलचस्पी होती है और सबसे जल्दी एक जगह से दूसरी जगह आपको सिर्फ हवाई जहाज ही पहुंचा सकता है हवाई जहाज ऐसा जहाज है जो हवा में उड़ते हुए एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाता है इसमें कमर्शियल एक्टिविटी भी आती है किसी सामान को भी इधर से उधर लेकर जाया जा सकता है हवाई जहाज की मदद से।
Who made Airplane?(हवाई जहाज किसने बनाया: Airplane का इतिहास)
बहुत लोगों को इस बात का अंदेशा नहीं है कि हवाई जहाज किसने बनाया और हवाई जहाज में कितनी कठिनाई आई इसे बनाते हुए तो जानते हैं कि हवाई जहाज की खोज कहां हुई और किसने बनाया हवाई जहाज।
17 दिसंबर 1930 का है दिन था राइट बंधु पत्नी कूच के लिए जाने जाते थे वह बहुत ज्यादा दिनों से इसके बारे में लगे हुए थे और साइड बंधु ने इसकी खोज की और उन्होंने इस से वाइंडिंग तकनीक का इस्तेमाल किया।
जी हां पॉइंट नी का इस्तेमाल करते हुए राइट बंधुओं ने एयर फाइल टेक्नोलॉजी की मदद से एक एरोप्लेन के ऐसे विंग्स बनाएं जो की अंदर की तरफ से कवच है जिसने टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त में दोनों तरीके से इस तरह से काम किया कि वह आसानी से उड़ भी पाया और एक ऑफ भी कर पाया इसमें उन्होंने न्यूटन के तीसरे नियम का इस्तेमाल करके ऐसे विंग तैयार किए कि जो पूरी तरह से कवर थे और लैंडिंग और टेक ऑफ में जिसने सहायता की।
Modern Airplane ( आधुनिक हवाई जहाज)
आज भी राइट बंधुओं के बनाए गए एयरक्राफ्ट के सिद्धांत पर ही आधुनिक एयरक्राफ्ट उड़ते हैं पर ऐसा नहीं है कि वह पूरी तरह से उन्हीं पर डिपेंड है आज के जहाजों में एयर विंग्स को एयरोडायनेमिक का इस्तेमाल करके बहुत ही उन्नत किस्म का बना दिया गया है और उसी की वजह से अगर वह विभिन्न तरह की गति को नियंत्रित करने में सक्षम बन गए हैं और इसी की वजह से अब बाहर भी ज्यादा उठाने लगे हैं आज के आधुनिक एयरक्राफ्ट और इसकी डिजाइन भी इस तरीके से बनाई जाने लगी है
कि वह देखने में तो सुंदर लगे ही पर उसी के साथ साथ बहुत सारे लोगों को एक जगह से दूसरी जगह बहुत कम वक्त में लेकर जा सके धीरे-धीरे इसमें और उन्नत किस्म की टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है और आने वाले वक्त में हम और अच्छे एयरक्राफ्ट देख सकते हैं।
RELATED ARTICLES
1 Best Hindi Kahani : Subah ka bhula sham ko ghar aa jaye toh use bhula nahi kehte
5 Amazing facts about Maharana Pratap: Maharana Pratap Jeevan Parichay in Hindi
Final Words For How does Airplane Fly in Hindi : 5 Amazing facts about Airplane
हम आशा करते हैं कि आप लोगों को है आर्टिकल पसंद आया होगा अपना कीमती वक्त निकालकर इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद!