5 Amazing Facts about Hast Rekha: Hast Rekha Gyan in Hindi

0
66
Hast Rekha Gyan in Hindi
Hast Rekha Gyan in Hindi

Hast Rekha Gyan in Hindi : हिंदू धर्म के हिसाब से यदि हम माने तो हमारे धर्म ग्रंथों में भी इस बात का उल्लेख किया गया है कि हमारे हाथों की रेखा हमारे किस्मत पर काफी प्रभाव डालती है और इसी के चलते हमारे हाथ की रेखा हमारे बारे में बहुत सारी चीजों का उल्लेख भी करती है यदि हम उसे जानते हो सही तरीके से ताज के साथ ही कल के माध्यम से हम हस्त रेखा के बारे में बताएंगे और आप लोगों को यह बताने का प्रयास करेंगे कि मुख्य रेखाएं कौन सी होती है और माइनर रेखा कौन सी होती है।

5 Amazing Facts about Hast Rekha: Hast Rekha Gyan in Hindi

5 Amazing Facts about Hast Rekha : Hast Rekha Gyan in Hindi

हमारे हाथ की रेखाएं हमारे बारे में बहुत ज्यादा चीजें बता सकती है और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हस्तरेखा का हमारे जीवन पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है हमारे व्यक्तित्व पर पहुंच ज्यादा प्रभाव पड़ता है और हमारे हाथ की रेखाएं हमारे हाथ का आकार हमारे जीवन के बारे में भविष्य के बारे में बहुत सारी जानकारी देता है।

Important Lines in Palm of hand ( हाथ की मुख्य Hast Rekha)

हमारे हाथ की यदि मुख्य रेखाओं के बारे में बात करें तो यह हमारी मुख्य रेखाएं तीन होती हैं जीवन रेखा हृदय रेखा मस्तिष्क रेखा और इन्हीं तीनों रेखाओं के चलते हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है तो चलिए एक एक करके जानते हैं कि हस्त रेखा जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा क्या होती है और इन्हें कैसे पढ़ा जा सकता है।


1) ह्रदय रेखा
2) मस्तिष्क रेखा
3) जीवन रेखा

1) ह्रदय रेखा


ह्रदय रेखा एक ऐसी रेखा होती है जो हमारी तर्जनी उंगली या फिर ऐसा समझे कि सबसे छोटी वाली उंगली तक होती है यदि हम इस तरह से समझें इस रेखा को किए जितनी बड़ी होती है उतना ही बड़ा रेखा के जातक या फिर उसके स्वामी का ह्रदय होता है और जो व्यक्ति की ह्रदय रेखा छोटी होती है या कटी कटी होती है उसको अपने जीवन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

5 Amazing Facts about Hast Rekha: Hast Rekha Gyan in Hindi

2) मस्तिष्क रेखा

मस्तिष्क रेखा

हीलियम बात करें मस्तिष्क रेखा की तो मस्तिष्क रेखा हमारे हाथ में तर्जनी उंगली और अंगूठे के बीच में होती है और यह रेखा ज्यादातर लोगों के हाथ में लंबी होती है और जिस भी इंसान के हाथ में है गहरी और लंबी होती है उसके स्मरण शक्ति बहुत अच्छी होती है यह रेखा यह बात को भी बताती है कि है इंसान कितना बुद्धि वाला होता है और अपने जीवन में साहसी होता है जिसमें इंसान के हाथ में गहरी होती है।

3) जीवन रेखा


जीवन रेखा सबसे महत्वपूर्ण रेखा मानी जाती है और यह अंगूठे और तर्जनी उंगली के बीच में होती है यह आरंभ होती है अंगूठे के के बीच में से और यह आधार तक जाती है जीवन रेखा का मतलब यह होता है यदि यह लंबी और गहरी होती है तो आपके जीवन काफी लंबा माना जाता है और जिस भी व्यक्ति के यह कटी हुई या फिर कमजोर दिखाई देती है उसे अपने जीवन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।

जीवन रेखा

Minor Lines in Palm of hand ( हाथ की माइनर रेखाएं)


हाथ में कुछ माइनर रेखाएं होती हैं।

1) सूर्य रेखा
2) ब्रेसलेट लाइन
3) बच्चों की रेखाएं
4) स्वास्थ्य रेखा
5) बृहस्पति रेखा
6) भाग्य रेखा
7) सहज रेखा
8) प्रेम रेखा
9) सिमियन रेखा
10) रिंग ऑफ सोलोमन
11) रिंग ऑफ सैटर्न
12) रिंग ऑफ अपोलो

YOU CAN ALSO READ

5 Interesting Facts about The Name Dhruv: Dhruv Name Meaning in Hindi

5 Interesting Facts about The Name Dushyant: Dushyant Name Meaning in Hindi

FAQ Related To 5 Amazing Facts about Hast Rekha : Hast Rekha Gyan in Hindi

Which line is for money in our hand? (हस्तरेखा में धन की रेखा कौन सी होती है?)

हमारे हाथ में रिंग फिंगर और तर्जनी के बीच में से निकलने वाली रेखा को धन की रेखा कहा जाता है।

Which line is for job in your hand?(हस्तरेखा में नौकरी की रेखा कौन सी होती है?)

सूर्य रेखा को हमारे हाथ की वह रेखा माना गया है जो कि हमारे नौकरी से संबंधित चीजों के बारे में बताती है।

How many types of of Sun line are there? (सूर्य रेखा कितने प्रकार की होती है?)

अकेली सूर्य रेखा ही 12 प्रकार की होती है।

Final Words for 5 Amazing Facts about Hast Rekha : Hast Rekha Gyan in Hindi

हम आशा करते हैं कि आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया होगा अपना कीमती वक्त निकालकर इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here