6 Amazing Facts About Green House Effect in Hindi

Green House Effect in Hindi : Greenhouse effect की बात जब भी आती है तो हम सब उसे ग्लोबल वार्मिंग समझकर मिसकनसेप्शन में जीते रहते हैं पर आज के Article के माध्यम से हम आप लोगों को बताएंगे कि ग्रीन हाउस इफेक्ट होता क्या है और उससे जुड़े कुछ ऐसे दिलचस्प तथ्यों को आपके सामने रखेंगे जिसको जानकर आप भी ग्रीन हाउस इफेक्ट को बारीकी से समझ पा सकते हैं और उसी के साथ साथ आप इसके बारे में अपने view को बदल सकते हैं।

6 Amazing Facts About Green House Effect in Hindi

What is Green House Effect?(ग्रीन हाउस इफेक्ट क्या होता है?)

सबसे पहले तो हमें इस बात को समझना बहुत जरूरी होता है कि Green House Effect होता क्या है वैसे तो अगर समझा चाहे तो physics की term में इस नाम में ही इसकी परिभाषा छुपी हुई है पृथ्वी पर हमारे जो सता होती है उस पर यह इफेक्ट काम करता है या फिर इसको ऐसे समझ गए कि हमारे लिए यह ऊष्मा या फिर हीट को trap करके रखता है ताकि जो हमारी पृथ्वी पर हवाएं हैं वह गरम रहे।

6 Amazing Facts About Green House Effect in Hindi


यह एक ऐसा इफ़ेक्ट होता है जिसकी वजह से हमारी पृथ्वी की सतह गरम रहती है और ग्रीन हाउस इफेक्ट को यदि हमें समझना है तो हम अपने आसपास के कुछ एग्जांपल से इसे समझ सकते हैं जैसे कि यदि आप धूप में अपनी गाड़ी को खड़ी करते हैं और कुछ देर बाद ही लौटते हैं तो अंदर बहुत ज्यादा गर्मी हो जाती है होता क्यों है कि जब भी कांच की एक ऐसी प्रवृत्ति होती है कि वह ऊष्मा यानी हिट को अंदर तो आने देता है

पर उसे बाहर निकलने के लिए रास्ता नहीं होता और यही ग्रीनहाउस भी होता है हम इसी तरह से हम पृथ्वी पर ग्रीन हाउस इफेक्ट को भी समझ सकते हैं कि सूर्य की ऊष्मा जो भी हमारी पृथ्वी पर आती है वह हमारे ग्रीन हाउस इफेक्ट की वजह से पृथ्वी पर बनी रहती है और हवा को हमारे इन्वायरमेंट में गर्म रहती है जिससे हमारे दिनचर्या पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है।

6 Amazing Facts About Green House Effect in Hindi

यदि बात करें ग्रीन हाउस इफेक्ट के 5 amazing facts की तो वह कुछ इस प्रकार है कि।

1) ग्रीन हाउस इफेक्ट एक ऐसा प्रोसेस होता है जो कि अब जॉब करता है या अपने अंदर समाहित करता है रेडिएशन को जो भी सन से आती है और उसे वापस स्पेस में वह नहीं भेजता और इसी की वजह से हमारे पृथ्वी पर गर्मी बनी रहती है और इसे जमने से यह चीज बता बचाती है।

2) जैसे-जैसे ग्रीनहाउस गैसेस हमारे पृथ्वी पर बढ़ती जा रही हैं वैसे वैसे हमारे पृथ्वी पर इसका असर भी नकारात्मक दिखना शुरू होता जा रहा है।

6 Amazing Facts About Green House Effect in Hindi

3) पृथ्वी पर ग्रीनहाउस गैसेस बढ़ने की वजह से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है और यह इसका मुख्य कारण माना जाता है।
4) ozone layer को भी यह डिप्लीट कर रही है मतलब खत्म कर रही है और इसी की वजह से हमारे जीवन पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ रहा है।

5) जैसा कि हम सब जानते हैं कि दिन-ब-दिन जब जब सर्दियां आती है तो हमारे को बहुत सारे शहरों में एक अलग तरह का कोहरा दिखाई देता है पर वह कोहरा नहीं होता वह स्मॉग होता है जो कि एयर पोलूशन की वजह से होता है।

6) हमारी जितनी भी water bodies होती हैं उसमें यदि acid मिल जाता है तो वह भी एक कारण बन जाता है ग्रीन हाउस इफेक्ट का क्योंकि उससे ग्रीनहाउस गैसेस पनपती है और वह कहीं ना कहीं कारण बनती हैं ग्रीन हाउस इफेक्ट के।

6 Amazing Facts About Green House Effect in Hindi

YOU CAN ALSO READ

4 Amazing Facts About Law of Attraction in Hindi

5 Interesting Facts about The Name Gurpurab: Gurpurab Name Meaning in Hindi

FAQ Related To 6 Amazing Facts About Green House Effect in Hindi

Is Green House Effect harmful?(क्या greenhouse effect हमारे लिए नुकसानदायक होता है?)

बहुत लोगों को इस बात का पता ही नहीं होता कि ग्रीन हाउस इफेक्ट ग्लोबल वार्मिंग नहीं होता वह उसका एक अलग तथ्य होता है और वह अलग चीज होती है बहुत लोग यही समझते हैं ग्रीन हाउस इफेक्ट ग्लोबल वार्मिंग होती है पर ऐसा नहीं होता।

What is an example of Green House Effect?(greenhouse effect के examples क्या होते हैं?)

Greenhouse effect को आप इस तरह से समझ सकते हैं कि जब भी आप अपनी गाड़ी को धूप में खड़ा कर देते हैं तो आप यदि उसके शीशे बंद होने की वजह से उसके जब खोलते हैं दोबारा तो उसके अंदर आपको गर्मी महसूस होती है और वही होता है ग्रीन हाउस इफेक्ट की कांच की वजह से धूप या फिर ही अंदर तो आ जाती है पर वह बाहर नहीं जा पाती।

Final Words For 6 Amazing Facts About Green House Effect in Hindi

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप लोगों को बताने का प्रयास किया कि green house effect क्या होता है और उससे जुड़े 6 amazing facts के बारे में भी हमने आप लोगों को बताया हम आशा करते हैं कि आप लोगों को है आर्टिकल पसंद आया होगा अपना कीमती वक्त निकालकर इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment