Adhbut Kapada Tenali Rama Hindi Kahani : तो आज के इस 50 अमेजिंग लाइव्स changing कहानी संग्रह में आप लोगों के लिए एक दिलचस्प कहानी लेकर आए हैं जिससे हमें सीख मिलती है और हमें सुनने में बड़ी दिलचस्प लगती है तेनालीरामा का नाम हम सबने सुना है और उनकी कहानियां हम सब भी बचपन से सुनते आ रहे हैं पर आज हम एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं जिससे उनकी चतुराई कि तारीफ भी आप लोग करेंगे और इससे आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीख भी अपने जीवन के लिए मिलती है
तो आज हम बात करेंगे तेनाली रमन की एक ऐसी कहानी की जो बताती है कि हमें कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए और यदि हम झूठ बोलते नहीं है तो मैं झूठ ज्यादा दिन तक नहीं छुप पाता ।Adhbut Kapada Tenali Rama Hindi Kahani
तो जैसा कि हम सब जानते हैं कि राजा कृष्णदेव जो कि विजयनगर के राजा थे वह 1 दिन राज दरबार में बैठे थे और उनके राज दरबार में के सबसे महत्वपूर्ण सदस्य थे तेनाली रामा के दरबार में एक तरह की अलग ही सकारात्मक ऊर्जा थी तेनाली रमन बहुत ही ज्यादा बुद्धिमान राजा को उन पर बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में बहुत गहराई से विश्वास था
Adhbut Kapada Tenali Rama Hindi Kahani
तो एक बार की बात है राजा के दरबार में एक महिला एक बक्से को लेकर आए और उस बक्से में एक बहुत ही सुंदर साड़ी थी और वह इतना सुंदर अद्भुत कपड़ा था कि राजा और सारे राज दरबार में बैठे हुए लोग साड़ी को देखकर बहुत ही ज्यादा आश्चर्य चकित हुए और उन्होंने उस साड़ी की सुंदरता को देखकर बहुत तारीफ की।
Adhbut Kapada Tenali Rama Hindi Kahani
उस महिला ने राजा से कहा कि मैं आपके लिए भी ऐसी सुंदर साड़ी बना सकती हूं पर मुझे और मैंने कारीगरों को यहीं पर 1 साल के लिए आप अपने राज महल में रोकेंगे तो ही हम इस साड़ी को बना सकते हैं। Adhbut Kapada Tenali Rama Hindi Kahani
तो राजा ने इस बात को उस महिला की बात मानते हुए उस महिला और उसके कारीगरों को राजमहल में 1 साल के लिए रहने की आज्ञा दे दी 1 साल बीतने तक राजा के मंत्री उन लोगों के पास नहीं गए जब 1 साल बीत गया तो राजा के कुछ सैनिक और मंत्री उस महिला के पास गए ताकि उन्हें पता चले कि वह साड़ी किस प्रकार और कैसी बनी है उस महिला के पास पहुंचे तो उसके कारीगर हवा में बिना किसी कपड़े के बुनाई करने का नाटक कर रहे थे यह सब देखकर मंत्री और सैनिक आश्चर्यचकित हुए
Adhbut Kapada Tenali Rama Hindi Kahani
और उन्होंने पूछा कि वह साड़ी कहां है जो कि राजा ने आदेश दिया था बनाने के लिए इस बात पर उस महिला ने जवाब देते हुए कहा कि यह साड़ी सिर्फ उनको ही दिखती है जिनका मन साफ होता है यह बात सुनकर मंत्री कुछ हिचकी जाए और उन्होंने झूठ में ही बोल दिया कि हां हां उन्हें बहुत ही सुंदर लगी वह साड़ी और उन्हें साड़ी दिख रही है मंत्री वापस राज महल में पहुंचे तो
उन्होंने भी राजा से झूठ बोल दिया की साड़ी बहुत ही सुंदर बनी है इस बात को सुनकर राजा बहुत ही खुश हुए और उन्होंने अगले दिन में साड़ी को मंगवाने का आग्रह किया और राज दरबार में साड़ी को पेश करने के लिए उन्होंने आदेश दिया और
Adhbut Kapada Tenali Rama Hindi Kahani
खोला तो सब आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि किसी को भी कुछ नहीं दिख रहा था यह बात देखकर सारा माजरा समझ गए थे और उन्होंने राजा के कान में जाकर कहा कि महाराज यह औरत झूठ बोल रही है राजा भी इस चीज को समझ चुके थे पर उनको यह समझ नहीं आ रहा था कि यह सारी चीजों का पर्दाफाश किस प्रकार किया जाए और उन्होंने तेनाली रमन सही कहा कि अब आप ही कुछ कीजिए सारी चीजें सुनकर महिला से कहा कि यदि आपको ऐसा लगता है कि यह साड़ी से उन्हें ही दिखती है
Adhbut Kapada Tenali Rama Hindi Kahani
जिनका मन साफ होता है तो आप एक काम कीजिए आपके किसी कारीगर को यह साड़ी लपेट कर आने को बोलिए और तब हमें पता चल जाएगा कि यह साड़ी के पीछे कितना सत्य है इस बात को सुनकर वह औरत बिल्कुल समझ गई कि अब उसके दाल नहीं गलने वाली उनके पैरों में पढ़कर गिराते हुए माफी मांगी और इसी की वजह से राजा ने उसको कारागार में जान डालने की सजा सुनाई पर हाथ जोड़ने के बाद राजा को दया आई और राजा ने उसे शहर से बाहर निकाल दिया
Adhbut Kapada Tenali Rama Hindi Kahani
हमेशा लगता है कि हमारा झूठ कहीं ना कहीं हम छुपा लेंगे व्हाट इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है कि हमारा झूठ बहुत दिनों तक नहीं चूकता थोड़े दिन तक हो सकता है कि किसी की नजर में रहना है पर अंत में सच की ही जीत होती है।
YOU CAN ALSO READ
Dar Ka Samna Swami Vivekananda Hindi Kahani : 50 amazing Life-Changing Stories
50 amazing Life Changing Stories : Adhbut Kapada Tenali Rama Hindi Kahani
इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है कि हमें हमेशा सच का ही साथ देना चाहिए हमें झूठ का सहारा कभी भी नहीं लेना चाहिए झूठ से हमारे सिर्फ काम ही खराब होते हैं और उसी के साथ साथ हमारे जीवन में बहुत ही कमियां आती हैं और हमारे व्यक्तित्व भी खराब होता है हमारा मन भी खराब होता है और हमारी सोच भी खराब होती है तो इसी की वजह से हमें हमेशा सत्य का ही साथ देना चाहिए।