Graphology in Hindi : हम सभी जानते हैं कि कलम की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है और ऐसा हमारे पूर्वजों ने भी हमें सिखाया है भारतीय संस्कृति में ऐसा कहा जाता है कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब पर जब हम बच्चे थे तो हमें यह बात बहुत ना गवारा गुजरती थी पर जब हम बड़े हुए तो हमने इसकी अहमियत को जाना तो आज कैसे आर्टिकल में हम आप लोगों को एक ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको जानकर आप बहुत निखार ला सकते हैं

अपनी राइटिंग स्किल्स में जी हां बिल्कुल सही सुना आपने बिना वक्त जाया करते हुए हम आज आपको बताने जा रहे हैं ग्राफ़ोलॉजी के बारे में जिसके बहुत सारे फायदे हैं बहुत सारे ऐसे फैक्ट्स हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे ग्राफ़ोलॉजी के बारे में और राइटिंग की टेक्निक कैसे पकड़ी जा सकती है।
What is Graphology ?( ग्राफोलॉजी क्या होता है ?)
सबसे पहले तो हम जानते हैं कि Graphology होती काहे Graphology एक ऐसी विधि होती है जिसमें यदि हम एक्सपर्ट्स की मानें तो यह expert लोगों की लिखावट के आधार पर लोगों के व्यक्तित्व को बताना या फिर लोगों की कार्यशैली का पता लगाया जा सकता है इस तकनीक की मदद से और ऐसा कहा जाता है कि इसके तहत आप अपने मन को भावनात्मक स्तर पर मजबूती दे सकते हैं और इसकी मदद से यदि आप अपने मन से उदास है
या फिर आपके किसी भी तरह का संशय है या फिर आपके जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव चल रहे हैं तो अब ग्राफ़ोलॉजी की मदद से उसको सुधार भी सकते हैं जी हां बिल्कुल सही सुना आपने आप इसे बिल्कुल सकारात्मक तरीके से सुधार सकते हैं।

5 Amazing Facts about Graphology in Hindi
1) बहुत लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं होता कि ग्राफ़ोलॉजी एक ऐसी चीज होती है कि जो कि इंसान के सिग्नेचर या फिर लिखने की स्टाइल से आप उस इंसान के व्यक्तित्व के बारे में बता सकते हैं यदि आप किसी शख्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आप उसके लिखावट से उसके व्यक्तित्व को आसानी से पढ़ सकते हैं यदि आपको ग्राफ़ोलॉजी की नॉलेज हो।
2) ग्राफ़ोलॉजी की पढ़ाई एक डेडीकेटेड कोर्स के रूप में भी बहुत सारी जगह करवाई जाती है इस बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं कि यदि आपको ग्राफ़ोलॉजिस्ट बनना है तो आपको उस पदवी को पाने के लिए अपने अंदर कुछ स्किल्स को डेवलप करना होता है और यही होती है ग्राफ़ोलॉजिस्ट की खासियत कि आपके लिखावट के तरीके से ही मैं आपके चरित्र को पढ़ सकता है।

3) बहुत कम ही लोग जानते हैं कि इस तरीके से भी कमाया जा सकता है यदि आप ग्राफ़ोलॉजी सीखते हैं तो आपको उसमें भी नौकरी के ऑप्शन मिलते हैं जी हां बिल्कुल सही सुना आपने यंग जनरेशन के दिमाग बहुत ज्यादा एक्टिव होते हैं तो यदि बैंक ग्राफ़ोलॉजी को बहुत गहराई से सीखते हैं तो वह काउंसलिंग को कैरियर बिल्डिंग में काउंसलिंग में टीम बिल्डिंग में चाइल्ड ग्रोथ में इस चीजों में इसको इस्तेमाल करके नौकरी पा सकते हैं।

4) बहुत सारे ऐसे प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट है जहां पर आप एक ऐसे ही कोर्स की तलाश यदि कर रहे हैं जिसमें आपको कुछ अलग करना है और सबसे अलग करना है तो वह संस्थान आपको यह स्किल डेवलप करवाने में आपकी मदद करते हैं इस एजुकेशन प्रोग्राम के तहत आपको ग्राफ़ोलॉजी रिसर्च सेंटर में यह चीज सिखाई जाती है और मुंबई और कोलकाता में ग्राफ़ोलॉजी संस्थान है जिसमें आप जाकर एक प्रोफेशनल कोर्स के तौर पर इसे कर सकते हैं।

5) बहुत लोगों को इस बात का संशय होता है कि यदि आप इस कोर्स में जाते हैं तो शायद आप नहीं कमा सकते पर क्या आप जानते हैं कि एक ग्राफ़ोलॉजिस्ट हजार रुपे से लेकर ₹2000 प्रति घंटे तक कमाते हैं जी हां यदि आप इस फील्ड में फ्रीलांस काम करते हैं तो आप 25000 से लेकर 40000 प्रति माह तक कमा सकते हैं यदि आप इसमें बहुत ही कुशल ग्राफ़ोलॉजिस्ट बन जाते हैं तो आप इससे ज्यादा भी इस फील्ड में कमा सकते हैं।
RELATED ARTICLE
Top 10 key Features of Rajasthan Budget 2022
5 Amazing Facts about Prithviraj Chauhan: Prithviraj Chauhan Biography
FAQ Related To 5 Amazing Facts about Graphology in Hindi
How much you can earn from Graphology?( ग्राफ़ोलॉजी से आप कितना कमा सकते हैं?)
जैसा कि हमने आप लोगों को बताया कि Graphology के माध्यम से या प्रति माह 20000 से लेकर ₹40000 तक कम से कम कमा सकते हैं और इसी के साथ-साथ आप इसी के अलावा भी और काम कर सकते हैं जैसे कि काउंसलिंग चाइल्ड ग्रोथ पर काम और टीम बिल्डिंग।
Where you can learn Graphology in India ?(भारत में आप ग्राफ़ोलॉजी कहां सीख सकते हैं?)
Graphology एक ऐसा माध्यम है जिसके तहत आप किसी की हैंडराइटिंग से उसके व्यक्तित्व को पता लगा सकते हैं और हमारे भारत में कोलकाता और मुंबई में दो संस्थान है जहां पर आप इसे सीख सकते हैं जिसे हम अंतरराष्ट्रीय ग्राफ़ोलॉजी रिसर्च सेंटर के नाम से भी जानते हैं जो कि मुंबई में स्थित है।
Final Words For 5 Amazing Facts about Graphology in Hindi
हम आशा करते हैं कि आप लोगों को इस आर्टिकल से ग्राफ़ोलॉजी के बारे में जानने की उत्सुकता प्राप्त हुई होगी और आप लोगों ने ग्राफलों जी के बारे में कुछ ऐसे तथ्यों को जाना होगा जिसके बारे में शायरी आप जानते होंगे हम आशा करते हैं आप लोगों के आर्टिकल पसंद आया होगा अपना कीमती वक्त निकालकर इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद!