Charge Food With Reiki:-
आज हम बात करेंगे ‘How To Charge Food With Reiki in Hindi’ रेकी से भोजन को कैसे चार्ज करें । रेकी से भोजन को चार्ज करना एक बहुत ही Effective Technique है ।


रेकी से भोजन की चार्जिंग कैसे करें ?
जैसा कि हम सबको पता है कि भोजन में पहले वाली गुणवता नही रह गई है। फसलों पर रासायनिक द्रवों को छिड़काव किया जाता है।
इनका असर हमारे भोजन पर रह जाता है। इनके प्रभाव को कम करने के लिए भोजन पर रेकी करनी चाहिए। स्वयं चार्ज होकर भोजन को चार्ज करने के लिए बैठें।


भोजन को अपने सामने रखेें। पहले 1 से भोजन षुद्ध करें। फिर 1 से भोजन को चार्ज करें। 2 से उर्जा को सन्तुलित करें।
फिर 1 से भोजन को 3 से 5 तक रेकी से चार्ज करें। रेकी बन्द करें। सम्बन्ध विच्छेद में बोले – कट-3। सभी का धन्यवाद करें।


चार्ज भोजन करने से आन्तरिक उर्जा में बढ़ोतरी होती है तन व मन स्वस्थ रहता है। इस विधि से अन्य खाने पीने की वस्तुओ, दवाईयों को भी चार्ज कर सकते हैं। दवाईयों को चार्ज करके लेने से उनका हानिकारक प्रभाव कम हो जाता है।


How To Charge Food With Reiki in Hindi
आपको यह विडियो जरूर देखनी चाहिए :-
How to control your Mind? By Sandeep Maheshwari
Final words for How To Charge Food With Reiki in Hindi
आज हमने बात ‘How To Charge Food With Reiki in Hindi’ रेकी से भोजन को कैसे चार्ज करें । मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह आर्टिक्ल होगा । आप इस Technique को अपनी ज़िंदगी में अपनाए और सकारात्मक परिवर्तन देखें । अधिक जानकारी के लिए आप हमे मैसेज भी कर सकते हैं ।